जशपुरनगर : राष्ट्रीय रोजगार सेवा, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 मार्च 2025 को किया जा रहा है। जिसमें निजी नियोक्ताओं के द्वारा कुल 69 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत रायगढ़ एवं खरसिया में कार्य हेतु टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा कार्ड के 60 पद आवक सुरक्षा सुपरवाइजर के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी एवं कांसाबेल तथा तपकरा में कार्य हेतु जीनू वेलफेयर सोसायटी के द्वारा फैशन डिजाइनर के 04 पदों पर भर्ती की जाएगी। सुरक्षा गार्ड पद हेतु 10वीं उत्तीर्ण, सुरक्षा सुपरवाइजर पद हेतु 12वीं उत्तीर्ण एवं फैशन डिजाइनर हेतु आईटीआई फैशन डिजाइनर उत्तीर्ण होने की योग्यता निर्धारित की गई है। इस प्लेसमेंट कैम्प हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 11 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर में समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर रोजगार कैम्प में शामिल हो सकते हैं।