Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री के सार्थक पहल से प्रशासन के जिला अधिकारी ग्राम...

जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री के सार्थक पहल से प्रशासन के जिला अधिकारी ग्राम वासियों के बीच बैठकर सुन रहे उनकी समस्या और कर रहे समाधान…………..

14
0
सुशासन चौपाल प्रशासन गांव में
कोल्हेनझरिया के  ग्राम वासियों के साथ कलेक्टर ने योगाभ्यास
और स्वच्छता अभियान में हुए शामिल
कलेक्टर ने ग्राम वासियों को अपने गांव को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रशासन गांव पहुंचकर लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में जिला स्तरीय रात्रिकालीन सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री रोहित व्यास, सहायक आयुक्त आदिम जाति श्री संजय, सिंह  जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री प्रदीप राठिया, एसडीएम सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता समेत स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

सुशासन चौपाल की सुबह योगाभ्यास सत्र रखा गया, जिसमें योग प्रशिक्षक श्री प्रशांत पाणिग्रही ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। इस दौरान वज्रासन, वृक्षासन, मंडूकासन, धनुरासन जैसे महत्वपूर्ण योगासन कराए गए और उनके शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

गांव में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व

कलेक्टर श्री रोहित व्यास के नेतृत्व में गांव में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणोंकृमहिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के तहत गांव के चौक-चौराहों, सड़क किनारे, शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और हर सप्ताह श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, जिससे कोल्हेनझरिया को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा सके।

खेलकूद गतिविधियों से बच्चों का उत्साहवर्धन

चौपाल के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामीणों और स्कूली छात्रों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेलकूद के प्रति जागरूक करना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना था। खेल के दौरान ग्रामीणों और बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here