Home कोरिया कोरिया जिले में चुनावी रंग, कहीं पंजा दिखा तो कहीं कमल खिला...

कोरिया जिले में चुनावी रंग, कहीं पंजा दिखा तो कहीं कमल खिला ?…………….

42
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में जनपद पंचायत में कल दिनांक 04/03/2025 को जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित उदय सिंह जनपद अध्यक्ष एक वोट से जीते, वहीं भाजपा के रामप्यारे साहू भी उपाध्यक्ष पद पर एक वोट से विजयी रहे। जिला पंचायत बैकुण्ठपुर में मोहित पैकरा को 6 मत से जीत कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए है और शोभाग्यवती जी को 4 मत मिले। बताया जाता है कि, सुरेन्द्र सिंह जी उपाध्यक्ष पद के लिए नाम भरे थे परंतु किसके दबाववश अपना नाम वापस ले लिए ? तथा वंदना राजवाड़े जी निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर चयन हो गये। जिला पंचायत व जनपद पंचायत में आदिवासी समाज से ही नियुक्त हुए है। अब देखना यह है कि, कांग्रेस और बीजेपी में कितने दलाल अध्यक्षों से कितना लाभ उठा सकते है। यह जगजाहिर कुछ दिनों में हो जायेगा। यह सोचने वाली बात है कि, लगभग 10 नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक व्यक्ति गणेश राजवाड़े जी भी गिनती में आते थे लेकिन क्या कांग्रेस का भी वोट बीजेपी को मिला ? इससे प्रतीत होता है कि, पूरा जिला भाजपा में हो गया है और कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here