जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को राजस्व मामलों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसील न्यायालयों में नामांकन, सीमांकन, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण, खाता विभाजन, खसरा सुधार आदि के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलों के लंबित मामलों के लिए रोस्टर बनाकर प्रत्येक शुक्रवार एक-एक तहसील के प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने को कहा।
उन्होंने आधार प्रविष्टि, नक्शा बटांकन आदि के लिए विशेष अभियान चला कर इनको पूर्ण करने को कहा। समय सीमा के अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों के लिए कारण सहित जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिले की अभिनव पहल के रूप में शुरू किये गए राजस्व परामर्श केंद्रों को नियमित रूप से संचालित करने को कहा। जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तीसरे सप्ताह के सोमवार को नियत स्थानों पर परामर्श केंद्रों का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान पंजीयन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को जनचौपाल एवं जनदर्शन के प्रकरणों को 21 दिनों के भीतर निराकृत करने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सहित सभी राजस्व अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।