निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सदस्यों को छत्तीसगढ़ पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। जनपद पंचायत खड़गवां का अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए आरक्षित था, जबकि उपाध्यक्ष पद अनारक्षित था। अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती श्यामबाई मरकाम और इंद्रवती मरावी ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन निर्वाचन प्रक्रिया में श्यामबाई मरकाम को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें नियम 17 के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी युगान्तर श्रीवास्तव और विरेंद्र सिंह करियाम ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें गुप्त मतदान कराया गया, जिसमें विरेंद्र सिंह करियाम को सबसे अधिक मत प्राप्त हुए। उन्हें उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा गया। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। निर्वाचन की अधिसूचना तैयार कर सूचना फलक पर प्रदर्शित की गई। अंत में पीठासीन अधिकारी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।
एमसीबी/CG : जनपद पंचायत खड़गवां में श्यामबाई मरकाम बनी अध्यक्ष और विरेंद्र सिंह करियाम बने उपाध्यक्ष…………..
एमसीबी : कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद पंचायत खड़गवां में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह निर्वाचन प्रक्रिया जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिजयेन्द्र सिंह सारथी ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई। निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 12 निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में से सभी 12 सदस्य उपस्थित रहे।