Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : जिले में स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव...

एमसीबी/CG : जिले में स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विष्णुदेव साय सरकार के बड़े फैसले………….

9
0

एमसीबी : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले लेते हुए कई अहम योजनाओं की घोषणा की है। सरकार ने प्रदेश में छह नए शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जिनमें बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, रायगढ़ और मनेन्द्रगढ़ शामिल हैं। इन कॉलेजों के लिए 6 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान रखा गया है। खेल क्षेत्र में भी सरकार ने छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत बड़ी पहल की है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, सक्ती, गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर और बिलासपुर में बहुउद्देशीय स्टेडियमों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बनाने की दिशा में भी बड़े कदम उठाए गए हैं। मेकाहारा अस्पताल में 28.5 करोड़ रुपये की लागत से 3 टेस्ला एमआरआई मशीन और 26 करोड़ रुपये की लागत से 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। वहीं महासमुंद के चिकित्सा महाविद्यालय में 14 करोड़ रुपये की लागत से 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। मेडिकल कॉलेजों के वित्तीय अधिकारों को बढ़ाकर स्वशासी समितियों को सशक्त बनाने की दिशा में भी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को देखते हुए जनकपुर में 100 बिस्तर का अस्पताल, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में 220 बिस्तर का अस्पताल, राजानवागांव (कबीरधाम) और भेज्जी (सुकमा) में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, पचपेड़ी (बिलासपुर) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत करने जैसे निर्णय लिए गए हैं। साथ ही, कटवार (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए जरूरी प्रावधान किए गए हैं। प्रदेश को नैचुरोपैथी हब के रूप में विकसित करने के लिए बस्तर, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़ और जशपुर में 10-बेड के चार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना हेतु 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया ळें सरगुजा क्षेत्र, जो पिछली सरकार के दौरान उपेक्षा का शिकार रहा, अब विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। इस क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार ने 118 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जबकि पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति के तहत 110 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि इस वर्ष प्रदान की जाएगी। सरगुजा में बांस की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जशपुर पर्यटन सर्किट, जिसमें तातापानी, सेमरसोत अभ्यारण्य, पंड्रापाट, जशपुर मयाली, कुनकुरी, कैलाश गुफा और मैनपाट शामिल हैं, के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बलरामपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। वहीं, दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कुनकुरी और मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और मनेन्द्रगढ़ में मानसिक रोगी अस्पताल हेतु बजटीय प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, जशपुर और मनेन्द्रगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और फिजियोथैरेपी केंद्र की स्थापना के लिए भी बजट प्रावधान किया गया है। सरकार के ये फैसले प्रदेश के विकास को नई गति देने वाले साबित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here