Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति अजय साहू पर पुलिस प्रशासन की...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति अजय साहू पर पुलिस प्रशासन की मेहरबानी…………..

40
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के समीप भांड़ी का निवासी अजय साहू के ऊपर तमाम तरह के आरोप लगे हुए है। जानकार सूत्र बताते है कि, इन्होनंे अपने भाई को बली का बकरा बनाया। जो कि इतनी घिनौनी हरकत करने के बाद भी उस मरने वाले व्यक्ति का पोस्ट माॅर्टन नहीं किया गया क्यों ? इससे साबित होता है कि, पैसे के बल पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

बता दें कि, संपादक के द्वारा भी लिखित रूप से शिकायत किया गया है जिसको पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके शिकायतों को डस्टबीन में डाले हुए है। दो-दो बार लिखित रूप तथा एविडेन्स रिकाॅडिंग देने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। साथ ही समाज के हर व्यक्ति उसके आवाज को सुन रहा है इसके बावजूद भी सिटी कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक नजर अंदार कर रहे है। ऐसा लगता है कि, कानून को राजनितिक व पैसे के बल पर दबाया जा सकता है। जनता जानना चाहती है कि, आखिर क्यों पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधि को कार्यवाही करने में असमर्थ है ?

लोगों में चर्चाऐं है कि, अजय साहू पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की मेहरबानी के कारण वह अभी तक खुला घूम रहा है। इस मामले में स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस प्रशासन से अजय साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की इस मेहरबानी के पीछे क्या कारण है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here