जशपुरनगर : जिले को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ कार्यालय में आये पत्रकारों ने भी लोगों को प्रेरित करने के लिए फाइलेरिया की दवाइयों का सेवन किया। सभी पत्रकारों ने मिलकर जिले के लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अवश्य रूप से प्रतिवर्ष दवा का सेवन करने की अपील की। जिला कार्यालय में अपने कार्य हेतु आये नागरिकों ने भी दवा का सेवन किया। इस अवसर पर कुल 142 लोगों को दवा पिलायी गयी, जिसमें 65 अधिकारी – कर्मचारियों एवं 77 नागरिकों को दवा पिलायी गयी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल, कॉलेजों के साथ साथ गांव-गांव के पारों, मोहल्ला, मजरों, टोलों में शिविर लगाकर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवाइयां खिलाई जाएंगी। इसके बाद घर घर जाकर मितानिनों द्वारा बचे लोगों का सर्वे कर उन्हें दवाइयां दी जाएंगी।