Home कोरिया कोरिया/CG : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025, बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में करीब 75...

कोरिया/CG : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025, बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में करीब 75 प्रतिशत मतदान……………

36
0

कोरिया :  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के तृतीय व अंतिम चुनाव बैकुंठपुर जनपद के सभी 302 मतदान केंद्रों में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए।

रविवार 23 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय व अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया था। हालांकि सुबह 9 बजे 13.49 प्रतिशत, 11 बजे 33.20 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे 51.51 प्रतिशत, 3 बजे 69.42 प्रतिशत मतदान हुआ था।

रिटर्निंग अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कुल मतदाता एक लाख 45 हजार 869 में से 54 हजार 346 पुरुष एवं 54 हजार 488 महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। इस तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के 117 ग्राम पंचायत के 302 मतदान केंद्रों में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here