Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त केंद्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण…………..

एमसीबी/CG : बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त केंद्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण…………..

9
0

एमसीबी :  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025, 1 मार्च 2025 से हो रही है। प्रदेश भर में परीक्षा के संचालन में एकरूपता, पारदर्शिता तथा गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनेन्द्रगढ़ में आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया को गंभीरता पूर्वक एवं पूर्ण गोपनीयता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। राज्य से इस हेतु प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार एवं टी. विजय गोपाल राव द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। जिसमें गोपनीय सामग्री प्राप्त करना, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, दिव्यांग छात्रों की विशेष व्यवस्था, पर्यवेक्षक नियुक्ति तथा परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों एवं पर्यवेक्षकों के दायित्व  व गतिविधियों की जानकारी दी गई। परीक्षा उपरांत मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका के बंडल तैयार करने में सावधानी रखना साथ ही थाने से लेकर परीक्षा केन्द्र तक परिवहन करने में सावधानी रखना चाहिए। विद्यार्थियों के परीक्षा के दबाव की जानकारी, पहचान तथा उसका प्रबंधन करना जिसमें छात्र स्वस्थ मन से परीक्षा में शामिल हो सके। बैठक में डॉ. विनोद पाण्डेय, वेदप्रकाश मिश्रा, उदयभान मिश्रा सहित जिले के 46 केंद्रों के केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here