Home कोरिया कोरिया/CG : 88.17 प्रतिशत मतदान के साथ सोनहत में शांतिपूर्ण,  त्रिस्तरीय पंचायत...

कोरिया/CG : 88.17 प्रतिशत मतदान के साथ सोनहत में शांतिपूर्ण,  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न……………

10
0

20 को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को दिया जाएगा प्रमाण-पत्र

कोरिया :  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में सोनहत विकासखंड के 42 ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। क्षेत्र के 90 मतदान केंद्रों पर 88.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो इस निर्वाचन क्षेत्र में लोकतांत्रिक जागरूकता का प्रतीक है।

प्रशासन ने की मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी
संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्वयं की। वे देर रात तक मतदान दलों की स्थिति पर नजर रखती रहीं और उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित की। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे यह चुनाव पूर्णतः शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहा।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम
सोनहत विकासखंड में कुल 37,468 मतदाता थे, जिनमें 18,892 महिलाएं, 18,575 पुरुष और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। पुरुष मतदाता 16 हजार 613 ने मतदान किया जो 89.43 प्रतिशत रहा, जबकि महिला मतदाता 16 हजार 426 ने मतदान किया और 86.94 प्रतिशत रही। इस तरह 33 हजार 39 मतदाताओं ने 88.17 प्रतिशत मतदान में सहभागी रहे।

मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी
निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) सोनहत श्री उमेश कुशवाहा एवं निर्वाचन सुपरवाइजर श्री भीमराव मेश्राम ने बताया कि मतदान दल सुबह 6 बजे सुरक्षित मुख्यालय लौट आए। पूरे मतदान दिवस के दौरान कोई हिंसा, बलवा, बूथ कैप्चरिंग या अन्य गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली, जिससे निर्वाचन निष्पक्ष और पारदर्शी रहा।

विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र का होगा वितरण
मतगणना का कार्य संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।19 फरवरी को पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के विजेताओं को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सोनहत में प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे, वहीं 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को बैकुंठपुर में प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। बता दें 42 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे हालांकि 2 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं 477 वार्ड पंचो में से 216 वार्ड पंचो का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जबकि 261 वार्ड पंचो के लिए 650 उम्मीदवार चुनाव में खडे़ थे। इसी तरह 10 जनपद सदस्यों के लिए 60 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे।

लोकतंत्र में बढ़ी भागीदारी
88.17 प्रतिशत मतदान के साथ यह चुनाव लोकतांत्रिक जागरूकता और जनता की सक्रिय भागीदारी का परिचायक है। प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की जा रही है। यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव न केवल ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय शासन व्यवस्था को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here