एमसीबी : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भतरपुर जिले के खड़गवां विकासखंड में 17 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव की सुचारू एवं शांतिपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
जनपद पंचायत खड़गवां विकासखंड के सलका पंचायत में नायब तहसीलदार नीरज कान्त तिवारी, उधनापुर पंचायत में नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार, दुबछोला पंचायत में सहायक आबकारी अधिकारी सुश्री शशिकला पैकरा, कोड़ा पंचायत में खाद्य अधिकारी जतिन देवांगन, ठग्गांव पंचायत में जिला प्रबंधक उमेश पाण्डेय और रतनपुर पंचायत में महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, बरदर पंचायत में जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग) पुष्पेन्द्र सोनी और कटकोना पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के राजेश जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी सेक्टर अधिकारियों एवं मतदान दल से समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।