Home कोरिया कोरिया/CG : जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न………….

कोरिया/CG : जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न………….

14
0
कोरिया :  गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 (पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट) के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में  जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता आयोजित की गई।
बैठक में जिले में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर महोदया ने निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में सोनोग्राफी की संख्या में कमी तथा एफ-फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर सुधार करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, पंजीयन और नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों पर भी चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि यदि कोई संस्था सभी मानकों को पूरा करती है, तो उसे पंजीयन प्रदान किया जाए। इसके अलावा, अधिनियम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

लेप्रोसी सर्वे अभियान की समीक्षा
बैठक के दौरान जिले में चल रहे लेप्रोसी सर्वे अभियान की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गठित टीम घर-घर जाकर सर्वे करे और सर्वेक्षित घरों में स्टीकर चस्पा किए जाएं। साथ ही, लेप्रोसी से ठीक हुए मरीजों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने की योजना पर भी विचार किया गया।

इस बैठक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. भास्कर दत्त मिश्रा, लिगल एक्सपर्ट श्री ध्रुव कश्यप एवं शाखा प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here