Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम कमीशनिंग कार्य का कमिश्नर...

जशपुरनगर/CG : नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम कमीशनिंग कार्य का कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण………….

13
0
ईवीएम स्ट्रांग रूम में स्टोरेज एवं सुरक्षा व्यवस्था का किया अवलोकन

जशपुरनगर :  नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को होने वाले मतदान हेतु ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य शुक्रवार को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर पंचायत कोतबा, पत्थलगांव, बगीचा में मतदान हेतु प्रयुक्त होने वाले ईव्हीएम के कमीशनिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं कलेक्टर रोहित व्यास ने ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कमीशनिंग करने वाले अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें ईव्हीएम कमीशनिंग के समय सिलिंग की प्रक्रिया, चपड़ा लगाने, कैन्डीडेट सेटिंग, कैरी केस में ईव्हीएम को रखने सहित संपूर्ण प्रक्रियाओं में पूरी सावधानी बरतते हुए गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद जशपुर एवं नगर पंचायत कुनकुरी हेतु ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य 08 फरवरी को किया जाना है।

इस दौरान कमिश्नर एवं कलेक्टर ने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में बनाये गए ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ईव्हीएम परिवहन हेतु बनाई गई सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए सावधानीपूर्वक परिवहन कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के, रिटर्निंग अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन, आकांक्षा त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित निर्वाचन में कार्यरत अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here