Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : पत्रकारिता पर हमला- अजय साहू ने संपादक को फोन पर...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : पत्रकारिता पर हमला- अजय साहू ने संपादक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी………..

55
0

मुख्यालय बैकुण्ठपुर के समीप ग्राम पंचायत झरनापारा और अन्य धान खरीदी केन्द्रों में भ्रमण करते हुए संपादक झरनापारा पहुंचे। वहां के किसानों ने बताया कि, सोनू साहू लगभग 41 किलो 800 ग्राम धान खरीद रहा है साथ ही यह भी कहां कि, हम लोगों से पैसा भी लिया जा रहा है। उस समय सोनू साहू झरनापारा धान खरीदी केन्द्र में मौजूद था उस समय भी धान खरीदी केन्द्र में सोनू साहू के द्वारा संपादक को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिया गया। वहीं किसानों ने बताया कि, प्रबंधक कभी आते है और कभी नहीं आते है। पूर्व में इस बात को लेकर समाचार के माध्यम से प्रकाशित भी किया जा चुका है जो कि समाचार को पढ़कर अजय साहू द्वारा संपादक को मोबाईल पर गाली-गलौज व पटकर जान से मारने की धमकी भी दिया है जिसका रिकाॅर्ड मोबाईल में किया गया है।

बता दें कि, अजय साहू द्वारा आये-दिन फोन पर संपादक को धमकीयां दिया जा रहा है। क्योंकि वह अपने आप को धान खरीदी केन्द्रों का अध्यक्ष बताता है। जिसमें सभी प्रबंधकों को नियुक्त कराने में अजय साहू का सहयोग मिला हुआ है। जानकार सूत्र बताते है कि, ज्यादातर धान खरीदी केन्द्रों में साहू समाज का वर्चश्व है। कही साहू प्रबंधक है तो कही साहू आॅपरेटर है। कही भतिजा है तो कही साला है। इस वर्चश्व के कारण सभी समाज उसके साथ सम्मिलित हो चुके है।

जानकार सूत्र बताते है कि, इनके परिवार से एक ऐसा मामला सामने आया था जो लोगों के जुबानों पर चर्चा है जिसको पैसों के बल पर निपटा लिया गया था। इसी प्रकार पूर्व में भांडी के धान खरीदी केन्द्र में नेताओं के पोस्टर व बैनरों को धान खरीदी केन्द्र में बिछाकर धान खरीदा गया और जूता-चप्पल पहन कर कुचला गया जिससे उन नेताओं का अपमान किया गया। जैसे-तैसे पैसे देकर मामला को निपटाया गया। इसी प्रकार पूर्व में एक कौशल नामक पंडित जिसका पान का दुकान कृषि विभाग के पास है। उसको भी पान दुकान में घुसकर मारपीट किया गया। इस तरह की गंुडागर्दी करते हुए अपने पद का दुरूपयोग कर रहा है।

लोगों में चर्चाऐं है कि, किसी व्यक्ति की करोड़ो रूपये साल का इंकम हो तो वह आदमी को आदमी नही मानता। धमकी भी मोबाईल रिकाॅर्ड को लेकर संपाद द्वारा बैकुण्ठपुर कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप में शिकायत किया गया है पर बैकुण्ठपुर पुलिस प्रशासन द्वारा इतना समय बितने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। जिससे अजय साहू का मनोबल और बढ़ गया है और उसका कहना है कि, मैं पैसे के बल पर सब कुछ निपटा लूंगा। कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

जानकार सूत्र बताते है कि, जब एक धान खरीदी केन्द्र से लाखों की हेरा-फेरी हो सकती है। तो इसमें आॅपरेटरों, अध्यक्षों व संगठन के सभी हिस्सेदार होते है। उस पैसे के बल पर हर व्यक्ति को दबाने की कोशिश करता है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों एवं भारतीय प्रेस परिषद् को अवगत कराया गया है समाचार को अजय साहू द्वारा संपादक को अभ्रदता एवं रास्ता रोकर धमकी देना। यह गुंडागर्दी का प्रारूप है इस संबंध में संपादक अजय साहु के ऊपर कार्यवाही करने की मांग करता है। और इसी के साथ इनकी आय से ज्यादा सम्पत्ति जांच करने की निर्देश दिया जावे। साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी समाचार पत्र के संपादक एवं पत्रकार संगठन संपादक के ऊपर दी जा रही धमकियों को लेकर आवाज उठाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here