प्रभारी मंत्री के आगमन पर अधिकारियों से हुई वसुली
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में 10 तारीख को राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं कोरिया जिला के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल दौरा में आए, मंत्री जी का स्वागत मानस भवन में किया गया, देखा गया की मंत्री महोदय ने दौरे के साथ साथ हिरो शो रूम में जाकर रिश्तेदारी भी निभाई, लोगो में चर्चा है की रिश्तेदार मंत्री का कितना लाभ उठा सकते हैं, जो हाल भाजपा का था वही हाल काॅग्रेंस का भी है, मंत्री के स्वागत में जगह जगह पोस्टर भी लगाए गए, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है की पोस्टर में बहुत से काॅग्रेंसियों का फोटो गायब था और उनके जगह बैकुण्ठपुर के खुंखार गुण्डे व अपराधियों के बड़े बड़े फोटो लगे थे, लगे हुए पोस्टरों से प्रतित हो रहा है की काॅग्रेंस पार्टी के धड़ चार भागो में बंट गए हैं, जब की मंत्री जी ने अपने भांषण में कहा की आने वाले सभी चुनाव में काॅग्रेंस पार्टी को एकजुट होकर कार्य करना है, पर यहाँ का नजारा कुछ और ही है, लोगों के द्वारा कहा जा रहा है की जिला अध्यक्ष के चहिते चंदा प्रसाद के द्वारा मंत्री जी के आने को लेकर अधिकारियों से लाखों का वसुली किया गया, कुछ अधिकारियों का कहना है की बैकुण्ठपुर के चंदा प्रसाद विधायक के नाम से वसुली करते हैं, जानकार सुत्रों द्वारा पता चला की पूर्व में एक आधिकारी ने विधायक अंबिका सिंह से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन आज भी चंदा का कार्यक्रम जारी है, और चंदा प्रसाद का किसी भी पार्टी से कोई मतलब नहीं जहां बम वहां हम, चंदा प्रसादों की चंदा का प्रमाण उनके द्वारा बनाया गया करोड़ो की आसामी है, यह जाँच का विषय है, इसके संबंध मे गोपनिय विभाग को सुचित कर दिया गया है।