Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्र तथा स्ट्रांग रूम का किया...

एमसीबी/CG : प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्र तथा स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण…………..

11
0

एमसीबी : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के सुचारू  संचालन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री दुष्यंत कुमार रायस्त ने जनपद पंचायत खड़गवां के आरओ कार्यालय में चल रहे संविक्षा प्रक्रिया को देखा तथा खड़गवां क्षेत्र के मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। संविक्षा प्रक्रिया में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहकर मतदान की व्यवस्था को सही तरीके से सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रेक्षक ने चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रांग रूम और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, मतदान केंद्रों की दीवारों पर मतदान केन्द्र का नाम और क्रमांक लिखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदान के दिन कोई असुविधा न हो और मतदान केन्द्रों की पहचान स्पष्ट रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here