Home कोरिया कोरिया/CG : जिले में बर्ड फ्लू अलर्ट, सतर्कता के निर्देश जारी…………

कोरिया/CG : जिले में बर्ड फ्लू अलर्ट, सतर्कता के निर्देश जारी…………

9
0

कोरिया 05 फरवरी 2025/ रायगढ़ स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के फैलने की पुष्टि होने के बाद कोरिया जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशु चिकित्सा विभाग ने जिले में इस संक्रामक एवं घातक रोग के प्रसार को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

रैपिड रिस्पॉस टीम का गठन
जिले में किसी भी स्थान पर मुर्गियों या अन्य पक्षियों की असामान्य मृत्यु की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए डॉ. अंजनी कुमार पांडेय (प्रबंधक, शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र, बैकुंठपुर) के नेतृत्व में 07 सदस्यीय रैपिड रिस्पॉस टीम  गठित की गई है। यह टीम किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जांच और रोकथाम की कार्रवाई करेगी।

बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी सूचना के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, कंट्रोल रूम नंबर, 07836-232469, संपर्क अधिकारी, डॉ. आर.पी. शुक्ला (अतिरिक्त उप संचालक) – 94246707191, डॉ. जे.पी. कंवर (पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ) – 9977238784, डॉ. विमल प्रसाद पटेल (पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ) – 8319393404, श्री फहीम अंसारी (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी), 7999474207 है।

पशु चिकित्सा विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में मुर्गियों, बतख, कौवे, बगुले या अन्य पक्षियों की असामान्य मृत्यु होती है या बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तत्काल कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।

बचाव के उपाय
संक्रमित पक्षियों के संपर्क में न आएं, कच्चे अंडे और पोल्ट्री उत्पादों को अच्छी तरह पकाकर ही सेवन करें। खुले में पक्षियों के शव न फेंकें, तुरंत विभाग को सूचित करें। किसी भी संदिग्ध स्थिति में नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें।

प्रशासन की कड़ी निगरानी
पशु चिकित्सा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में इस रोग के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने और नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here