Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर/CG : धारदार हथियार से धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने...

बिलासपुर/CG : धारदार हथियार से धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया………….

13
0

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार से धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आकाश तांबे है, जो कि सोनू पान ठेला के पास देवरीडीह का रहने वाला है ¹।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 03/02/2025 को मुखबीर सूचना मिला कि राहूल साहू नाम का व्यक्ति एक धारदार नुकीला गुप्तीनुमा चाकू लेकर ग्राम दगौरी भवानी चैक बाजार तरफ आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था जिसे मौके पर घेराबंदी कर आरोपी से नुकीला गुप्तीनुमा चाकू चप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी ।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हथियार का उपयोग करके लोगों को धमकाया था और अशांति फैलाने की कोशिश की थी ।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों में राहत महसूस हो रही है। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here