रिपोर्ट- शिवांक साहू नरसिंहपुर(मध्यप्रदेश)
जिला-नरसिंहपुर
*वन विभाग की जोरदार कार्यवाही*
नरसिंहपुर द्वारा आज सुबह जोरदार घेराबन्दी कर विपतपुरा रौसरा के पास एक डम्फर पकड़ा जिसमें 22 नग सागौन की सिल्ली जो कि अवैध रूप से लाई जा रही थी,,,,जानकारी प्राप्त ही वन विभाग ने अपने समस्त स्टॉफ और पुलिस की मदद से घेराबंदी कर डम्फर को पकड़ा जिसमे अवैध रूप से सागौन ले जा रहे भवनीत तोमर एवं नितिन ठाकुर निवासी स्टेशन गंज रौसरा को गिरफ्तार किया,,,, ट्रक से अवैध सागौन की 22 नग सिल्ली, लगभग 1,70 घन मीटर और कीमत लगभग 2लाख रुपये की लकड़ी बरामद की गई,,, ट्रक क्रमांक up 78,cn 4259 है जो कि फर्जी नम्बर बताया जाता है,,,,वन विभाग sdo देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,, एवं रेन्ज अधिकारी आर के प्यासी के शानदार नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जबरदस्त घेराबंदी कर अपराधियों को सागौन सहित पकड़ा,,,नसिंहपुर वन परिक्षेत्र में काफी समय से अवैध सागौन कटाई की शिकायतें मिल रही थी इस बार वन विभाग ने मामले को गम्भीरता से लिया और जोरदार घेराबन्दी कर डम्फर सहित सागौन को पकड़ा,,,,वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बहुत जल्द पूरे वन परिक्षेत्र में सघन जाँच अभियान चलाया जाएगा