एमसीबी/3 फरवरी 2025/ स्थानीय नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक दुष्यंत कुमार रायस्त के द्वारा जनपद सदस्यों हेतु नामांकन की प्रक्रिया का निरीक्षण मनेन्द्रगढ़ तहसील कार्यालय में किया गया। उन्होंने इसके साथ ही लालपुर ग्राम पंचायत स्ट्रांग रूम, लालपुर प्रा.शा. 02 मतदान केन्द्र, मा.शा.मतदान केन्द्र कठौतिया, पंचायत चुनाव निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया कठौतिया एवं पानी टंकी से सामने वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री वैशाली सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, प्रोग्रामर उपेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।