एमसीबी : नगरपालिका निर्वाचन 2024-25 की घोषणा आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को हो चुकी है, एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। नगरपालिका निर्वाचन 2024-25 की प्रक्रियाओं के समापन तक के लिए केन्द्रीय/राज्य सरकार के स्थानीय निकाय के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उनके पदीय दायित्वों के निर्वाह हेतु आवंटित शासकीय वाहनों का दुरूपयोग रोकने के लिए वापस लेना आवश्यक है।
अतः स्थानीय निकाय के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, उन्हें उनके पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु आवंटित वाहन, नगरपालिका निर्वाचन प्रक्रिया समापन तक के लिए संबंधित कार्यालय के सक्षम शासकीय प्राधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल वापस करें।