जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग की समीक्षा बैठक ली और जिन किसानों का किसान किताब नहीं बना है उनका प्राथमिकता से कार्ड बनवाने के लिए कहा। मछली पालन अन्तर्गत पात्र किसानों मछली जाल आईस बाक्स देने के लिए कहा। साथ ही पशुपालन विभाग को किसानों को बकरी पालन मुर्गी पालन करने के लिए विभागीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप राठिया भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की एक एक करके विस्तार से विभागवार समीक्षा किए । उन्होंने कहा कि किसानों को धान के अतिरिक्त सब्जी,फल फूल चना उड़द, अन्य फसल लेने के लिए मार्गदर्शन दे ताकि किसानों को अन्य फसलों से भी अच्छा मुनाफा हो सके उन्होंने नवाचार एवं अच्छे परियोजना की शुरुआत करने को कृषि, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिकारियों को दिए ताकि क्षेत्र के किसानों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।