नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुपारी व जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहपानी में लगाये गये शिविरों का निरीक्षण बुधवार को किया। यहां उन्होंने रूबरू संवाद कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और आवेदन लिये।
ग्राम पंचायत सुपारी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यहां के 10 लोगों की मृत्यु हो जाने पर उनका नाम समग्र पोर्टल से हटाया जाये। कलेक्टर के पूछने पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि यहां 119 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द शेष लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। सर्वे के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास प्लस में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के कार्य किये जायें। यहां बीपीएल राशन कार्ड के लिए सर्वे किया जाये।
ग्राम सुपारी में ग्रामीणों ने शमशान घाट नहीं होने की शिकायत कलेक्टर को बताई। शमशाम घाट निर्माण के लिए श्री छोटेबीर पटैल द्वारा अपनी निजी भूमि दान दी गई। मौके पर ही इसका प्रस्ताव पारित किया गया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे जलकर का भुगतान समय पर करें, जिससे जल आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने एनआरएलएम स्वसहायता समूह से चर्चा भी की।
ग्राम पंचायत मोहपानी में आयोजित जनकल्याण शिविर के दौरान दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से कलेक्टर ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये। यहां ग्रामीणों ने भी कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं के आवेदन दिये। कलेक्टर ने कहा कि यहां आशा कार्यकर्ता की नवीन नियुक्ति और कोटवार की नियुक्ति का प्रस्ताव बनाया जाये। जो विकास कार्य ग्राम पंचायत में रूके हुए हैं उन कार्यों को कराया जाये। जंगली जानवरों द्वारा फसलें खराब होने की शिकायत पर कलेक्टर ने वन विभाग को निगरानी करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने शमशान घाट जाने के लिये रास्ता नहीं होने व शासकीय जमीन पर शमशान घाट बनाने और अतिक्रमण हटाने जाने की मांग पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बड़ागांव के शिक्षक द्वारा बेहतर तरीक़े से शिक्षण संबंधी कार्य करने पर 26 जनवरी को सम्मानित करने के लिए नाम प्रस्तावित करने के निदेश भी दिये।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे, जनप्रतिनिधि, संबंधित ग्राम पंचायतों का स्थानीय, संबंधित पंचायतों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, अन्य अधिकारी- कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।