Home कोरिया कोरिया : मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप आयोजित, कलेक्टर ने हितग्राही-बैंकर्स...

कोरिया : मेगा लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप आयोजित, कलेक्टर ने हितग्राही-बैंकर्स के बीच बेहतर समन्वय पर दिया जोर, लखपति दीदियों ने साझा की अनुभव, 21 करोड़ से अधिक का ऋण स्वीकृत……………

6
0

कोरिया :  जिलास्तरीय मेगा बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप का आयोजन सोनहत विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न शासकीय, अशासकीय, निजी बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए।
शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस मौके पर हितग्राहियों और बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि ‘बैंक और लाभार्थियों के बीच बेहतर समन्वय होना आवश्यक है ताकि समय पर ऋण अदायगी हो सके और भविष्य में सहयोग जारी रहे। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समाज को आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। स्वरोजगार या उद्यमशीलता को अपनाना होगा तभी जिला व प्रदेश विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेगा। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य हर व्यक्ति को सशक्त करना है, गरीबी से हटाकर बेहतर जीवन प्रदान करना है, आत्मनिर्भर बनाना है।‘

कलेक्टर ने लखपति दीदियों के अनुभव सुनकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस सुदूर और आदिवासी बहुल जिले की महिलाएं काफी मेहनती हैं और इन दीदियों से साबित करके भी दिखा दिया है, जो अन्य लोगों के प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में 21 करोड़ 30 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया।

जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब व्यक्ति सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया कि वे इस शिविर से अधिकतम लाभ उठाएं ताकि वे और उनके परिवार आर्थिक रूप से और सशक्त हो सकें।

लखपति दीदियों ने प्रेरक जानकारियां
सोनहत निवासी श्रीमती आरती काशी और श्रीमती शबनम ने लखपति दीदी बनने के सफर को साझा करते हुए ऋण लिया और एक ने किराना दुकान शुरू किया और कपड़े दुकान शुरू किया। इस तरह उनके परिवार आर्थिक रूप से पहले मजबूत हुआ है। विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत में बिहान केंटीन शुरू करने वाली श्रीमती सुनीता साहू ने बताया उन्हें आमदनी ठीक मिलने लगी है, जिससे उनके आत्मविश्वास बढ़ा है।

एलडीएम श्री प्रमोद घाटिया ने शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ उठाने की जानकारी बैंक ऋण कैम्प के माध्यम से हितग्राहियों को दी। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here