जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में पुलिस अधीक्षक के क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी द्वारा बिना नंबर प्लेट के बाइक चलाई जा रही थी। यह मामला पुलिस अधीक्षक की नाक के नीचे हुआ है, जो पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी द्वारा चलाई जा रही बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जो यातायात नियमों का उल्लंघन है। आखिर पुलिसकर्मियों को इतना छुट क्यों ? जो कि पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक को अवैध रूप से चलाया जा रहा है।
वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चाऐं चल रही है कि, पुलिस यातायात एवं पुलिसकर्मी के चेकिंन के आधार पर अवागमन करने वाले लोगों से कहा जाता है कि, आप हेलमेट पहनिये, कागज दिखाई, नंबर प्लेट क्यों नहीं है, दो-तीन व्यक्ति क्यों सवार है, लायसेंस दिखाईये इत्यादि चिजों से समझाईस देने के साथ-साथ वसूली भी करते है। वही जब बात पुलिस वालों की आती है तो पुलिस वालों पर यह नियम क्यों नहीं ? आम तौर पर देखा जाये तो कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट, बिना किसी कागज के आते-जाते है परंतु उनके लिए यह नियम क्यों नहीं। जानकार सूत्र बताते है कि, हाल ही में पुलिसकर्मियों को बार-बार देखा जा रहा है कि, वह बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकल चला रहे है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
यह मामला पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता को दर्शाता है और यह सवाल उठाता है कि पुलिस अधीक्षक के क्षेत्र में ऐसी अवैधानिक हरकतें कैसे हो सकती हैं ?