सरगुजा संभाग के टोल टैक्स बैरियर में यह देखने को मिलता है कि, चार चक्का वाहनों पर फास्ट टैग लगा हुआ है उसके बावजूद टोल टैक्स वाले राहगीरों को परेशान कर रहे है। यहां तक कि, दारू पीकर शराब के नशे में धुत रहते है और यह जानते हुए भी कि, वाहनों में परिवार के साथ लोग बैठे हुए है उनके साथ तो और भी ड्रामा करते है और शराब इतना पी लेते है कि, उनको खुद होश नहीं रहता की वह क्या बोल रहे है। कहीं-कहीं के टोल टैक्स प्लाजा पर महिला भी कार्यरत् है। जनता को चाहिए कि, सरगुजा प्रशासन एवं मनेन्द्रगढ़ प्रशासन इस पर विषेश ध्यान दे कि, ऐसे टोल टैक्स बैरियर पर कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करें अन्यथा कभी-भी अप्रिय घटना का जवाबदेह प्रशासन होगा।