कोरिया 02 जनवरी 2025/ आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित एक सम्मान समारोह में कोरिया जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कर्मियों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्र पटना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरई गहना, शिवपुर, सल्का, खरवत और सागरपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत इन स्वास्थ्य केंद्रों ने स्वच्छता, सेवा की गुणवत्ता और मरीजों की देखभाल में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस उपलब्धि से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आम जनमानस का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
कलेक्टर ने इन कर्मियों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बेहतर कार्यों का हरदम बेहतर परिणाम मिलता है, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी ने कायाकल्प योजना के तहत इन स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने इन फैसिलिटीज को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने की अपील की।