Home एम.सी.बी. एमसीबी : जनदर्शन में आए 28 आवेदन, आम नागरिकों से मिलने...

एमसीबी : जनदर्शन में आए 28 आवेदन, आम नागरिकों से मिलने वाले आवेदनों का निराकरण समय-सीमा पर करें-कलेक्टर…………….

12
0

एमसीबी/31 दिसंबर 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक किशोर कुमार केशरवानी निवासी चिरमिरी सी.सी रोड चौड़ीकरण निर्माण को बढ़ाने के संबंध में, रविकांत गुप्ता निवासी बैकुंठपुर लंबित राशि का भुगतान कराने के संबंध में, दयावती निवासी महाई विधुवा पेंशन के संबंध में, रूपा जयसवाल निवासी भगवानपुर पानी टंकी सुधारने के संबंध में, सुदर्शन निवासी रेद आदेश का पालन नही किये जाने के संबंध में, शिव प्रसाद निवासी मुख्तियारपारा भूमि के संबंध में, सुमित्रा निवासी कठौतिया महिला समूह के ऋण राशि जमा में गड़बड़ी करने के संबंध में, कमल देव निवासी चिरमिरी अवैध मादक पदार्थाे की बिक्री पर रोक एवं कार्यवाही करने के संबंध में, समस्त मोहल्लावासी निवासी मनेंद्रगढ़ चबूतरा निर्माण कर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में, समस्त मोहल्लावासी निवासी मनेंद्रगढ़ सार्वजनिक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किये जाने के संबंध में, खोनेश्वर प्रसाद निवासी झगराखाण्ड पार्षद निधि से यथा शीघ्र कराये जाने के संबंध में, अभय बड़ा निवासी मनेंद्रगढ़ पाइप लाइन के ऊपर लोहे का विद्युत पोल गाड़ने के संबंध में, अभय बड़ा निवासी मनेंद्रगढ़ पानी पाइप लाइन की मरम्मत के संबंध में, संध्या यादव निवासी खड़गवां कलेक्टर दर से वेतन प्रदाय कराने के संबंध में, सोनसाय निवासी भलौर प्रार्थी का धान विक्रय लिस्ट में नाम जोड़ने के संबंध में, बाबूलाल निवासी खोंगापानी भूमि के संबंध में, सुखरनिया निवासी मोहनटोला भूमि के संबंध में, अमित कुमार राय निवासी नागपुर नक्शा सुधार किये जाने के संबंध में, कृष्ण कुमार निवासी हर्रिटोला नलकूप खनन के संबंध में, विशेष सोनी निवासी मनेंद्रगढ़ बिजली कटौती की समय सारणी को बदलने के संबंध में, हरिकृष्ण रवि निवासी उजियारपुर मरम्मत निर्माण कार्य की भुगतान कराने के संबंध में, हरिकृष्ण रवि निवासी उजियारपुर शौचालय का भुगतान करने के संबंध में, रुकमणी, राजिया निवासी कठौतिया ऋण राशि जमा में गड़बड़ी करने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी बेलबहरा भूमि के संबंध में, रीतू सिंह निवासी मुख्तियारपारा भूमि के संबंध में, बृजेन्द्र मिश्रा भूमि के संबंध में, तीरथ प्रसाद, कैलसिया, सुंदर सिंह, रूदनवती निवासी शिवगढ़ वन अधिकार पट्टा दिलाने के संबंध में, सीतारमण निवासी उजियारपुर पुलिया निर्माण कार्य में घटिया निर्माण कार्य करने के संबंध में, अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here