Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : एस.डी.एम. के बाबू को दिया गया धमकी……………..

कोरिया/बैकुण्ठपुर : एस.डी.एम. के बाबू को दिया गया धमकी……………..

57
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में बाईसागर तालाब को लेकर सरगुजा संभाग आयुक्त महोदय द्वारा आदेश दिया गया था। जानकार सूत्र बताते है कि, इसी कड़ी को लेकर अनावेदक के लोगों द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय में जाकर बाबू को धमकी दिया गया, बताया जा रहा है कि, उस व्यक्ति को देखकर एसडीएम का बाबू अपनी कुर्सी छोड़ खड़ा हो गया था तथा उस व्यक्ति द्वारा कहा गया कि, मिस्टर तुम मुझे जैसे परेशान कर रहे हो, मैं भी तुमको ऐसे ही परेशान करूंगा, तब तुमको मालुम पड़ेगा’’। इस लिहाजे से उस व्यक्ति ने बाबू को धमकी दिया, जिससे एसडीएम का बाबू पूरी तरीके से भयभीत में है। लोगबाग जानना चाहती है कि, क्या अनुविभागीय दण्डाधिकारी का आॅफिस दबाव में चलता है या दबाव में न्याय मिलता है ? यह सोचने वाली बात है कि, अनावेदक व्यक्तियों के द्वारा इस प्रकार का धमकी देना न्याय संगत है।

वही लोगों में चर्चाऐं है कि, अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में न्याय नहीं मिलता। इसलिए अधिवक्तागण से कानून की भाषा में कोई काम नहीं होता। साथ ही लोगों में चर्चाऐं है कि, राजस्व विभाग एक दलाली का केन्द्र बन चुका है। अब देखना यह है कि, बैकुण्ठपुर प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है कि, बाबू को किसने धमकी दिया ? जो कि बाबू उस व्यक्ति को देखकर खड़ा भी हो जाता है।

जानकार सूत्र बताते है कि, पिछली बार अजक के द्वारा 20 तारीख की पेशी को 24 तारीख को दिया गया। जिसमें एस.डी.एम. बाबू के द्वारा 24 की जगह 23 तारीख को ही पेशी ले लिया गया। अनुविभागीय दण्डाधिकारी में बाबू राज है या अधिकारी ? इस बात को लेकर कोरिया कलेक्टर महोदया जी को संज्ञान में लेना चाहिए कि, ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो बाबू को धमकाकर काम कराना चाहता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here