Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए...

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा………………..

11
0
नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं
नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति प्रमाण पत्र

जशपुरनगर :  छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज के आराध्य भगवान महादेव-पार्वती एवं नाग देव की पूजा कर सम्मेलन का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा, गुण्डाधुर, रानी दुर्गावती, वीर नारायण जैसे वीर सपूतों ने अपनी वीरता से देश को आजादी दिलाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज की इन महान विभूतियों के गौरव को लोगों तक पहुंचाने एवं उनका मान बढ़ाने के लिए इतिहास के पन्नों में गुम इन शहीदों के योगदान को शासन द्वारा उजागर करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए नवा रायपुर में जनजातीय योद्धाओं को समर्पित स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के आदिवासी जन नायकों द्वारा लड़े गए 13 महान संग्रामों का वर्णन भी किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा जनजातीय लोगों के उत्थान के लिए सर्वप्रथम आदिमजाति कल्याण विभाग का निर्माण किया गया था। आज उसके द्वारा 1 लाख करोड़ से अधिक का विकास कार्य देश के आदिवासियों के कल्याण हेतु किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम जनमन योजना संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के कल्याण हेतु 27 हजार करोड़ रूपये से अधिक के बजट द्वारा इनके क्षेत्रों में बिजली, पानी, राशन वितरण, आवास, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए सरगुजा एवं बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा इनके विकास करने का कार्य किया जा रहा है। 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्धरती आबाश् योजना लागू की गई है जिसके द्वारा प्रदेश के 6500 से अधिक ग्रामों के सम्पूर्ण विकास हेतु कार्ययोजना तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने नागवंशी समाज की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए उन्हें घुघरी में उनकी देवभूमि को संरक्षित करने हेतु सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इसके साथ ही मात्रात्मक त्रुटि के कारण वंचित रह गए 40 बच्चों को मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में नागवंशी समाज को शुभकामनाएं देते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के विकास को दोगुनी गति प्रदान की गई है। जनजातीय समाज के उत्थान के लिए हमारे जनजातीय समाज के मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, जनप्रतिनिधि कृष्ण कुमार राय, सुनील गुप्ता, मुकेश शर्मा, गेंद बिहारी सिंह, नागवंशी समाज के अध्यक्ष लकु राम नागवंशी, ज्योत राम नागवंशी, सरपंच कुँवर साय नागवंशी, समाज संरक्षक आनंद नाग सहित अन्य समाज प्रतिनिधि शामिल रहे।
घुघरी में नागवंशी समाज हेतु सामाजिक भवन का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री ने घुघरी में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख, खड़ा नाला में पुल निर्माण, ढ़ोड़की में व्यपवर्तन योजना के जीर्णाेद्धार एवं बगीचा में एक करोड़ रुपये की लागत से मंगल भवन निर्माण की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here