Home एम.सी.बी. एमसीबी : डोंगरीटोला में सुशासन दिवस पर अटल जी को किया गया...

एमसीबी : डोंगरीटोला में सुशासन दिवस पर अटल जी को किया गया याद…………….

11
0

एमसीबी : जिले विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत  डोंगरीटोला अटल चौक सहित आस पास के ग्राम पंचायत में भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस मनाया गया और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच किरन सिंह, उपसरपंच रवि रंजन पाठक, सचिव मीना सांधे , रोजगार सहायक गुलाब सिंह ने अटल जी के छायात्रित पर दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पंच रामगोपाल सिंह, पप्पू सिंह रमेश सिंह, रामबाई, रजनी सिंह, कलावती, चंदाबाई, सोमवती, चौकीदार रामसेवक सिंह, ऑपरेटर राजीव सिंह,सहित अनेक ग्रामीण लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here