Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया...

जशपुरनगर : जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान, आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदान……………..

9
0
जशपुरनगर 11 दिसम्बर 2024/जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में सभी विभागों का रोस्टर तैयार कर प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा। जिसके लिए बुधवार को जिला कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रथम दिवस पर आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से आगे आते हुए रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 43 अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान हेतु पंजीयन कराया था। जिसमें से पात्र पाए गए 31 लोगों ने रक्तदान किया।
         उल्लेखनीय है कि जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग, क्रेडा, अंत्यावसायी विभाग, खनिज विभाग, युवा एवं खेल विभाग, पुलिस विभाग, रेशम विभाग, जिला कोषालय, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत के द्वारा 11 से 20 दिसम्बर तक प्रतिदिन रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से जिले में 940 यूनिट तक रक्त की उपलब्धता ब्लड बैंक में करने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here