Home कोरिया कोरिया : विद्यालय में लापरवाही पर प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षा गुणवत्ता सुधार...

कोरिया : विद्यालय में लापरवाही पर प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के प्रयास तेज………….

10
0

कोरिया : शासकीय प्राथमिक शाला पंडो पारा, विकासखंड बैकुंठपुर में शिक्षा गुणवत्ता और अनुशासनहीनता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाए हैं। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंभीर अनियमितताओं के चलते प्रधान पाठक श्री सदन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निरीक्षण में उजागर हुई खामियां

26 नवंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रधान पाठक 11 नवंबर 2024 से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। 39 विद्यार्थियों में से केवल 18 छात्र विद्यालय में उपस्थित थे। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी गंभीर कमी पाई गई, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब प्रधान पाठक को कार्यालय से 26 नवंबर 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था। परंतु, निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत कदाचरण का दोषी पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here