एमसीबी/03 दिसम्बर 2024/ जिला के युवाओं को कला और संस्कृति के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी गोपाल सिंह द्वारा बताया गया की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा उत्सव का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर भरतपुर में सामुदायिक भवन और मनेन्द्रगढ़ के सास्कृतिक भवन में 06 दिसम्बर 2024 किया आयोजित किया जाएगा। वही जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 07 दिसम्बर 2024 को सास्कृतिक भवन मनेन्द्रगढ़ में कॉलेज के सामने आयोजित किया जाएगा। और राज्य स्तरीय आयोजन 12 से 14 जनवरी, 2025 तक निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों और दलों का चयन जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों और दलों से किया जाएगा।
जिला स्तर का आयोजन जिला मुख्यालय में होगा, जिसमें आयोजन प्रभारी के तौर पर जिला कलेक्टर और नोडल अधिकारी के रूप में जिला स्तरीय खेल अधिकारी होंगे। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी और दल जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके ’’माई भारत युवा पोर्टल’’ पर प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जाएगा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय आयोजन के विजेताओं में से किया जाएगा।
इस युवा उत्सव में निम्नलिखित 12 विधाओं का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, जीवन कौशल – वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, युवा कृति (कपड़ा), कृषि उत्पाद और रॉकबैंड (केवल जिला और राज्य स्तर पर)। इन विधाओं में 15 से 29 वर्ष तक के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं और राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी के पास अपना पंजीयन 05 दिसम्बर 2024 तक करा सकते है।