कोरिया, 02 दिसम्बर 2024। भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम (रायगढ़) में अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी.ई.ई) में सफल युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पी.एफ.टी) और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह रैली युवाओं को सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी। कोरिया जिले के सी.ई.ई उत्तीर्ण अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु 7 दिसंबर 2024 को भाग ले सकते हैं। सभी प्रक्रिया रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित होगी। रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, पहचान पत्र और प्रवेश पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रैली के दिन समय से पहले पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, आयुक्त नगर पालिक निगम, रायगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।