Home कोरिया कोरिया : ग्राम पंचायत डाकईपारा- सभी दावा-आपत्तियों का समय पर निराकरण, ...

कोरिया : ग्राम पंचायत डाकईपारा- सभी दावा-आपत्तियों का समय पर निराकरण, मतदाता सूची में छेड़छाड़ की शिकायत गलत साबित…………

8
0

कोरिया : जिले के पटना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डाकईपारा में मतदाता सूची से संबंधित सभी 70 दावा- आपत्तियों का समय सीमा (30 नवंबर 2024) के भीतर निराकरण कर दिया गया है। इसके अलावा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ के आरोप को लेकर प्राप्त शिकायत की भी जांच कराई गई, जिसमें शिकायत को गलत पाया गया।

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, उपसंचालक पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत बैकुंठपुर और तहसीलदार पटना ने मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच की। जांच में यह पाया गया कि शिकायत निराधार थी। ग्राम पंचायत सचिव ने पूर्व की गड़बड़ियों को सुधारते हुए मतदाता सूची को अद्यतन कर दिया है।

इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायतों का वार्ड परिसीमन कार्य नहीं किया गया है। सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता के साथ पूरी की गई हैं। यह प्रशासन की तत्परता और पारदर्शी कार्य प्रणाली को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here