एमसीबी/29 नवम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत् एवं चाईल्ड हेल्पलाइन संचालन हेतु जारी मानक संचालन प्रक्रिया अनुसार राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष एवं जिला स्तर पर चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट एवं रेल्वे स्टेशन पर चाईल्ड हेल्पलाइन डेस्क में विभिन्न पदों पर एकमुस्त संविदा वेतन पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से 27 दिसम्बर 2024 सायं 5ः00 बजे तक आमंत्रित है। पदों हेतु आवेदन मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा। पदों की नियुक्ति एवं आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, प्रथम तल, कलेक्ट्रेट कैम्पस में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। जिला चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हेतु परियोजना समन्वय अनारक्षित 1 पद, एकमुश्त वेतन 35000, काउंसलर अनारक्षित 1 पद, एकमुश्त वेतन 25000, चाईल्ड हेल्पलाईन सुपरवाइजर अनारक्षित 1 पद, अनुसूचित जनजाति 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग 1 पद, एकमुश्त वेतन 22000, केस वर्कर अनारक्षित 1 पद, अनुसूचित जनजाति 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग 1 पद, एकमुश्त वेतन 16000 मिलेगा।