कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर जिले के धान उपार्जन केंद्रों पर श्रमिकों के पंजीयन और नवीनीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन श्रम विभाग द्वारा किया है। यह अभियान 27 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से श्रमिकों को उनके अधिकारों और सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए श्रम पंजीयन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड के धान खरीदी केंद्रो धौराटिकरा 27 नवंबर, जामपरा 29 नवंबर, सलबा, 2 दिसंबर, झारनापारा 3 दिसंबर, तरगंवा 4 दिसंबर, छिंदिया 5 दिसंबर,सरभोका 6 दिसंबर, पटना 9 दिसंबर, गिरजापुर 10 दिसंबर तथा सोनहत विकासखण्ड के कटगोड़़ी, सोनहत, रजौली, अकलासरई, रामगढ़ धान उपार्जन केंद्रों में 11 से 17 दिसंबर और खड़गवां विकासखण्ड के बंजारीडांड, चिरमी, पोड़ी, जिल्दा, बैमा, बड़ेकलुआ में 19-27 दिसंबर तक शिविर लगेगी।
श्रमिकों से अपील
श्रम पदाधिकारी ने सभी श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे शिविरों में शामिल होकर अपने श्रम पंजीयन कार्ड बनवाएं या नवीनीकरण कराएं। उन्होंने बताया कि श्रमिक पंजीयन उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।