बैकुण्ठपुर मुख्यालय में मेन रोड पर व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। वही कृषि विभाग परिषर के बाहर में किसके आदेश पर दुकान लगाने की स्वीकृति दिया गया ? और अवैध रूप से बिजली का भी उपयोग भी किया जा रहा है। तथा क्लासिक बुट हाउस से लेकर नया बस स्टैण्ड तक अवैध रूप से लोगों द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किया गया है।
लोगों में चर्चाऐं है कि, धार्मिक बैकुण्ठपुर का नाम नर्क बैकुण्ठपुर बन रहा है जहां बिरयानी व मांसो का ढेर लगाकर लोगों को परोसा जा रहा है। नया बस स्टैण्ड व पूराना बस स्टैण्ड दोनों जगहों पर कब्जाधारियों द्वारा अपने दुकान का समान बाहर निकालकर लगा रहे है। जिससे मेन रोड़ो पर भी अवैध रूप से कब्जा हो चुका है। जो कि रोड अवरूद्ध हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, लोगबाग अपने घर व दुकान के सामने दो पैसे के लालच में आकर दुकान खोलने के लिए अवैध रूप से किराये पर दे रहे है। जिससे कब्जाधारियों कि होड लगी हुई है। सोचने वाली बात है कि, विद्युत विभाग ऐसे अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा ? किसके आदेश व किस नियम के अनुसार गुमटियों पर बिजली जलाई जा रही है?
लोगों में तरह-तरह की चर्चाऐं है कि, प्रशासन ऐसे कब्जाधियों से पीछा कब तक छोड़ायेगी ? इस अतिक्रमण को देखते हुए श्रीमती कलेक्टर महोदया जी राजस्व विभाग एवं नगर पालिका को निर्देश दें कि, अवैध रूप से कब्जा हटाये जाये। नही ंतो इन कब्जाधारियों दुकानों के वजह से कभी-भी अप्रिय दुर्घटना घट सकती है।