जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) न्यायालय बैकुण्ठपुर में पदस्थ बाबूओं के द्वारा स्वयं न्यायालय चलाया जा रहा है। जानकार सूत्र बताते है कि, बाबू हो या कर्मचारी एसडीएम कार्यालय में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं किया जाता। चाहे कागज पर सील लगाना हो, पेशी बढ़ाना हो या अन्य कोई कार्य हो सभी कार्य पैसे लेते है। जिसका जीता जागता प्रमाण सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें साफ तोर पर देखा जा सकता है कि, पेशी तारीख 25/10/2024 के पेशी को 08/11/2024 दस्तावेजों में काट-छांट कर बाबू द्वारा अपने मनमानी ढंग से कर दिया गया। जो कि अधिवक्ता एव आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया है। वही लोगों का कहना है कि, बाबू द्वारा अपने से पेशी में हेर-बदल कैसे कर सकता है ? ऐसे मामले को श्रीमती कलेक्टर महोदया जी को संज्ञान में लेना चाहिए।