जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में बाईसागर तालाब को लेकर तरह-तरह की चर्चाऐं चल रही है कि, राजस्व विभाग अदृश्य रूप से भू-माफियों को पूरा-पूरा सहयोग दे रहा है। जानकार सूत्र बताते है कि, दिवाली का समय चल रहा है, ऐसे में भू-माफियों ने सम्पूर्ण राजस्व विभाग को दिवाली पर्व पर त्यौहार का तोफा दिया है। उस तोफे के आधारा पर राजस्व विभाग द्वारा बाईसागर तालाब के जांच को लेकर पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को असलियत का पता न चले, उन सभी का ध्यान दे रहे और इधर अवैध निर्माण जारी है। सोचने वाली बात है कि, निस्तार तालाब राजस्व विभाग के देख-रेख में चल रहा है। जो कि जानकार सूत्र बताते है कि, यह लोग भू-माफियों से मिले हुए है। जिसकी सूचना समय-समय पर आवेदक द्वारा दिया जा रहा है।
बता दें कि, श्रीमती कलेक्टर महोदया जी द्वारा बाईसागर तालाब को लेकर जांच के निर्देश दिये गये थे जांच उपरांत जांच टीम द्वारा पूरा ब्यौरा कलेक्टर महोदया जी को दे दिया गया है। जबकि बाईसागर तालाब के पूर्व रिकाॅर्ड के आधार पर निस्तार तालाब, जानवरों के पानी पीन व नहाने के लिए आरक्षित लिखा हुआ है। फिर भी भू-माफिया द्वारा किस आधार, किसके निर्देश व किस नियम के अन्तर्गत तालाब में निर्माणाधीन कार्य जारी है।
वही इस संबंध को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी कागजात सौंपे जा चुके है। उसके बावजूद भी भू-माफियों का हटधरमी प्रमाण जीता जागता दिख रहा है। तथा तालाब में बहु मंजिल मकान का निर्माण जारी है। जबकि श्रीमती कलेक्टर महोदया जी को समय-समय पर ध्यान दिलाया जा रहा है और आवेदक द्वारा समय-सयम पर अवैध निर्माण की सूचना दी जाती रही है। परंतु भू-माफियों का मनोबल कुछ राजस्व कर्मचारियों के सहयोग से बढ़ा हुआ है और काम पर अंकुश नहीं लग रहा है। अब देखना है कि, लगातार श्रीमान कलेक्टर महोदया जी को ध्यान आकर्षण करने के बावजूद इसी तरह कार्य जारी रहेगा या प्रतिबंध लगेगा ?