Home सूरजपुर रामानुजनगर सूरजपुर : साधना न्यूज है या पत्रिका ?…………..

सूरजपुर : साधना न्यूज है या पत्रिका ?…………..

76
0

जिला सूरजपुर में नयी पीढ़ी के पत्रकारों का बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें नयी पीढ़ी के पत्रकार पत्रकारिता के नाम पर फर्जी बिल लगा-लगाकर लगभग 5000 रूपए विभागों व अधिकारियों से लिया जा रहा है। मामला सूरजपुर का है जहां वन परिक्षेत्राधिकारी (रामचन्द्र प्रजापति) के नाम पर नयी पीढ़ी के पत्रकारों द्वारा सादा कागज में कम्प्यूटर द्वारा पत्रकारिता छाप कर बिल बनाकर 5000 रूपए का बिल भेजा गया था। इसका प्रूफ वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय में मौजुद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयी पीढ़ी के पत्रकार आज-कल एक जुठ व संगठन बना-बनाकर शासन पर दबाव बना रहे है। जिससे लोगों का कहना है कि, यदि छत्तीसगढ़ शासन ने पत्रकारिता पर सुरक्षा कानून लागू कर दिया, तो नयी पीढ़ी के पत्रकार के लोग चोरी, डाका, लड़कियों को छेड़ना इत्यादि कृत्य करना इन लोगों के लिए आम बात हो जायेगा। ये हम नहीं कह रहे है यह आम जनता का विचार व मत है।

बड़ी विडम्बना की बात है कि, फर्जी पत्रकार फर्जी बिल बना-बनाकर पैसा निकवा रहे है। क्या प्रशासन इन पर ध्यान देंगे ? इसकी शिकायत पुलिस महानिरीक्षक अम्बिकापुर को किया जायेगा। जो कि ऐसे व्यक्ति मीडिया या पत्रकारिता के नाम पर धब्बा लगा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here