एमसीबी : जिले के विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम बड़काबहरा में आज जिला प्रशासन के द्वारा आवास मेला सह जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लखन श्रीवास्तव, जनपद सस्दय श्रीमती अनीता सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिल कुमार, सरपंच गंभीर सिंह आयाम, परमानंद, रवि गुप्ता, लख साय, सुंदर सिंह, कछौड़ सरपंच श्रीमती राजमतिया, रोकडा सरपंच अमान सिंह, शिवगढ़ सरपंच शिवप्रसाद, तारबहार सरपंच वैलेशिया बाई, दिलीप गुप्ता, रामनाथ राजू चेरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात बड़काबहरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 49 आवास का भूमि पूजन पटिट्का अनावरण किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किया गया सामग्री वितरण:-
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं के गोद भराई व 9 छोटे बच्चों का अन्नप्राशन एवं 10 किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता कीट का भी वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा शिविर में 47 हितग्राहियों को बैल, भैंस, बकरी आदि के लिए सल्पाडिमाइडीन, सैयपर मेथीन, फेका, डिवर्मिंग की दवाई वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में 6 पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड तैयार किया गया। बकरियों का प्लेग (पेस्ट डिस पेटाटिस रूमीनेंट) 25 पीपीआर टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में आयुष्मान भारत व हेल्थ कैम्प के माध्यम से पीवीटीजी समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत, गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के खून जांच, रक्तचाप, मधुमेह का जांच कर उचित परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई। मत्स्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को जाल व आइस बॉक्स का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 किसानों को बीज का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को मसूर मिनी कीट का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के 58 जाति, निवास, आय प्रणाम पत्रों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को 8 स्वीकृति पत्र, 8 अभिनन्दन पत्र, 5 प्रशस्ती पत्र देकर हितग्राहियो को चाबी सौंपी और उन्हें सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्गाे को 11 छड़ी व वैशाखी का वितरण किया गया। एनआरएलएम “बिहान“रू- राष्ट्रीय ग्रामीण आजिवीका मिशन “बिहान“ के तहत बड़काबहरा संगम महिला ग्राम संगठन की स्वछता महिला समूह की महिलाओ कों प्रशसती पत्र देकर सम्मानित किया गया व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं को स्वछता ड्रेस व टोपी वितरण किया गया । जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग के 24, जनपद पंचायत के 08, वन विभाग के 08, शिक्षा विभाग के 05 ,छ0ग0 राज्य विद्युत मण्डल के 05, जल संसाधन के 02 , ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 11, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 02, पुलिस विभाग के 01, ग्राम पंचायत केराबहरा के 03, ग्राम पंचायत पहाड़हँसवाही के 01, महिला एवं बाल विकास विभाग के 02, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 01, क्रीड़ा विभाग 01 तथा खाद्य विभाग के 10 , मांग एवं समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये। सबको मिलाकर कुल 98आवेदन प्राप्त हुये। आवेदनों को विभागवार समीक्षा करते हुये प्राक्कलन तैयार कर आवेदनों संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत, तहसीलदार करमचंद जाटवर, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह सहित जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी कर्मचारी, जनपद के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शिविर में उपस्थित रहे।