कोरिया 25 अक्टूबर 2024/ जिले में धान उपार्जन प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में एक विशेष संयुक्त दल का गठन किया गया है। इस दल का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 21 धान उपार्जन केंद्रों की भौतिक निरीक्षण कर उनकी वास्तविक भंडारण क्षमता के अनुसार बफर लिमिट का पुनः निर्धारण करना है।
इस दल में अपर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री अरुण कुमार मरकाम के अलावा सहायक पंजीयक, श्री विजय सिंह उइके, जिला विपणन अधिकारी, श्रीमती प्रीति भारद्वाज, नोडल अधिकारी श्री गिरजा शंकर साहू होंगे। दल को निर्देश दिया गया है कि वे सभी उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी वास्तविक भंडारण क्षमता के आधार पर उपार्जन केंद्रों की बफर लिमिट निर्धारण के लिए अपनी सिफारिशों सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस निर्णय से जिले के उपार्जन केंद्रों की भंडारण व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में सुविधा होगी और उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।
बता 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी।कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से लगातार बैठक लेकर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ शासन के दिशा-निर्देश से सम्बंधित विभागों को अवगत कराया जा रहा है।