Home एम.सी.बी. एमसीबी : पसौरी व्यपवर्तन जिणोद्धार के बाद बढ़ी 243 हे. में सिंचाई...

एमसीबी : पसौरी व्यपवर्तन जिणोद्धार के बाद बढ़ी 243 हे. में सिंचाई की क्षमता……………

21
0

एमसीबी :  जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पसौरी में निर्मित पसौरी व्यपवर्तन के जीर्णाेद्धार से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता को पुनः सृजित किया जा सका है। गौरतलब है कि जीर्णाेद्धार पश्चात विगत रबी फसल में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकी है और लगभग 243 हे. क्षेत्र में सिंचाई क्षमता पुनः सृजित हुई है। उल्लेखनीय है कि विगत सत्र 2023-24 में ग्राम पसौरी तहसील केल्हारी में निर्मित लघु सिंचाई योजना पसौरी व्यपवर्तन का जीर्णाेद्धार किया गया था। व्यपवर्तन योजना का रूपांकित सिंचाई क्षमता 194 हे. खरीफ एवं 49 हे. रबी, कुल 243 हे. है। इस योजना से ग्राम पसौरी और डोड़की के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है। जीर्णाेद्धार से पूर्व नहर के खराब स्थिति के कारण ग्राम पसौरी तक नहर का पानी पहुंच नहीं पा रहा था। जीर्णाेद्धार पश्चात संभव हो पाया है कि जुलाई माह में खरीफ में रोपा के लिये पर्याप्त पानी नहरों से दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here