Home कोरिया कोरिया : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन बने श्री महेन्द्र बेध तो...

कोरिया : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन बने श्री महेन्द्र बेध तो वाइस चेयरमैन श्रीमती गीता राजवाड़े, कोषाध्यक्ष चुने गए श्री जितेंद्र गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ से किया स्वागत, बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान चलाने की अपील……………

22
0
कोरिया : जिले में रेडक्रॉस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में 2024-27 के लिए राज्य प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस बैठक में जिले के पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, सदस्य एवं चाटर्ड एकाउंटेड चुने गए। श्री महेन्द्र वैध को चेयरमैन, श्रीमती गीता राजवाड़े वाइस चेयरमैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष व चाटर्ड एकाउंट के रूप में श्री प्रशांत गुप्ता को सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने चुने जाने की सहमति दी। प्रबंध समिति का चयन तीन वर्षों के लिए किया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी निर्वाचित/मनोनीत प्रतिनिधियों व सदस्यों को फूल माला देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अब जिले से अधिक संख्या में सदस्य बनाएं ताकि इस रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। सदस्यता अभियान के अंतर्गत पैटर्न, वाइस पैटर्न और अजीवन सदस्य बनाए गए।
इनके अलावा श्री हिमांशु अवस्थी, श्री शैलेष शिवहरे, श्री आशीष बड़ेरिया, डॉ गौरवकान्त बड़ेरिया, श्री बसन्त राय, श्री ओम प्रकाश वर्मा, श्री कमलेश गुप्ता, श्री सुधीर अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा को सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री अशोक गुप्ता, श्री दिलीप गुप्ता, श्री जय जायसवाल, श्री कमलेश शर्मा प्रवीण कुमार पांडेय, अवधेश प्रताप सिंह, रविकांत गुप्ता, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशान्त सिंह, सिविल सर्जन डॉ आयुष जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here