Home एम.सी.बी. एमसीबी : जिला स्तरीय वाटरशेड सेल सह डाटा सेंटर टीम गठित……………

एमसीबी : जिला स्तरीय वाटरशेड सेल सह डाटा सेंटर टीम गठित……………

21
0

एमसीबी : छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर के निर्देशानुसार से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वाटरशेड प्रकोष्ठ सह आकड़ा केंद्र (WCDC) का गठन किया गया है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे वाटरशेड कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की निगरानी करना है। इस समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत/परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) डीआरडीए, परियोजना प्रबंधक के रूप में उप संचालक, कृषि विभाग को नियुक्त किया गया है। समिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं, जिनमें वन मंडलाधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख (कृषि विज्ञान केंद्र), उप संचालक (पशु चिकित्सा सेवायें), सहायक संचालक (उद्यानिकी), सहायक संचालक (समाज कल्याण), कार्यपालन अभियंता (जल संसाधन विभाग), कार्यपालन यंत्री (ग्रामीण यांत्रिकी विभाग), कार्यपालन अभियंता (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) के अलावा महात्मा गांधी नरेगा के कार्यान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला क्रियान्वयन इकाई का प्रतिनिधि भी पदेन सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे। इस समिति के संयोजक उप संचालक कृषि, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here