Home एम.सी.बी. एमसीबी : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, सभी...

एमसीबी : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, सभी 17 आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश…………..

18
0

एमसीबी :  कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में आवेदक तेजकुंवर निवासी डोमनापारा ने जाति, आय, निवास जमा करने के संबंध में, विकास पाण्डेय निवासी मनेंद्रगढ़ झगराखांड नगर पंचायत में पिछले दो महीने से पीएचई व्दारा बंद पानी सप्लाई के संबन्ध में, विकास पाण्डेय निवासी मनेंद्रगढ़ टी.व्ही. टॉवर रोड मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 16 स्थित बदन सिंह तालाब के सफाई के संबंध में, धरमपाल निवासी चौनपुर तहसील कार्यालय में पदस्त बाबू संजय माझी पद सहायक ग्रेड -3 के व्दारा ऋण पुस्तिका गायब करने के संबंध में, बाबूलाल भूमि के संबंध में, सूर्यभान सिंह निवासी सिगुड़ी पंचायत के पुल निर्माण कार्य में किए गए कार्य की राशि का भुगतान न किए जाने के संबंध में, सुरेश साहू श्रम सम्मान राशि प्रदाय करने के संबंध में, सरोज जायसवाल निवासी नागपुर नलजल मिशन के तहत कराए गए काम का भुगतान पंचायत सचिव के व्दारा नहीं दिए जाने के संबंध में, सुशीला कोठारी निवासी मनेंद्रगढ़ नगर पालिका व्दारा निर्मित नाले के कारण लोगों के जान माल के लिए उत्पन्न खतरनाक स्थिति के संबंध में, मण्डल राम निवासी पोट्टा झोरकी पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली लाभ से रोजगार सहायक के व्दारा वंचित रखे जाने के संबंध में, हरिदयाल सिंह निवासी खड़गवां भूमि के संबंध में, अर्जुन सिंह निवासी कछोड़ भूमि के संबंध में, राम सिंह निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, समस्त ग्रामवासी कोटेया शासकीय मद की भूमि पर वन अधिकार पट्टा जारी करने के  आपत्ति संबंध में, समस्त वार्डवासी निवासी मनेंद्रगढ़ बदन सिंह मोहल्ला में सुनील उर्फ सोना ताम्रकार व्दारा अवैध रूप से संचालन किए जाने के संबंध में, मित्रा प्रसाद गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में एवं मुरारी प्रसाद निवासी मनेंद्रगढ़ ने भूमि के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here