कोरिया : जिले में भेड़ एवं बकरी प्रजाति के पशुओं को ष्बकरी प्लेगष् (पीपीआर) से सुरक्षित रखने के लिए 1 अक्टूबर 2024 से सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। यह अभियान 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसमें जिले के सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
पशु चिकित्सा सेवाओं के अनुसार, टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पशुधन विकास विभाग द्वारा टीकाकरण दल गठित कर उन्हें टीके और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इस अभियान के तहत, जिले के एक और दोनों विकासखंडों के प्रभारी अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। टीकाकरण से पूर्व पशुओं को कृमिनाशक दवाएं दी जा रही हैं, और टीकों के शीत-श्रृंखला प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता का अधिकतम विकास हो सके।
इस अभियान में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई (एमवीयू) को भी शामिल किया गया है। साथ ही, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं और गौ सेवकों को प्रतिदिन किए गए टीकाकरण के डेटा को भारत पशुधन ऐप में दर्ज करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
पशुपालकों से अपील की गई है कि वे इस सघन टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि उनके पशु इस संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रह सकें।